दिमाग़ और शरीर को खराब करने वाली आदते.....

1. देर तक जागना  ।

2. सुबह मे देर तक सोए रहना ।

3. मोज़े पहन कर सोना ।

4. सुबह मे नाश्ता ना करना ।

5. अत्यधिक मोबाइल का उपयोग करना  ।

6. खाते वक्त अख़बार या किताब  पढ़ना ।

7. खाते वक्त मोबाइल या टीवी देखना ।

8. बहुत ज्यादा गुस्सा करना ।

9. मीठी चीजे ज्यादा खाना ।

10. किसी बात को बहुत ज्यादा सोचना ।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विराट ओर रोहित पहनेंगे पाकिस्तान की जर्सी यह खबर सुनते हि पाकिस्तान मे बंटने लग गई है खुशखबरी, विराट कोहली की पाकिस्तान मे फेन फ़ॉलोविंग ज्यादा है तो पाकिस्तान मे विराट के फेन ओर पाकिस्तानी विराट ओर पुरी टीम इंडिया को पाकिस्तानी जर्सी मे तो देखना चाहेंगे,अब आप सोच रहे होंगे की टीम इंडिया पाकिस्तान की जर्सी क्यू पहनेंगी ? तो इस साल एशिया कप होने वाला है एशिया कप कि शुरुआत अगस्त की आखिरी तारीख से शुरु होगी ओर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है ओर पाकिस्तान मे हि एशिया कप का आयोजन होगा परन्तु टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका मे खेले जाएंगे,पाकिस्तान मे एशिया कप हो रहा है ओर आयोजन भी पाकिस्तान कर रहा है तो सभी टीमों की जर्सी पर एशिया कप 2023 पाकिस्तान लिखा होगा तो ऐसे टीम इंडिया को जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होगा वो जर्सी पहननी पड़ेगी

बाबर आज़म को देख फेन्स हुए........बाबर आज़म की फैशन पसंद इंटरनेट पर चर्चा का एक गर्म विषय बन गई है, तीखी नजर वाले उपयोगकर्ता अक्सर उनके विचित्र और कभी-कभी विचित्र कपड़ों की ओर इशारा करते हैं। इस बार कोलंबो में दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत के बाद उन्होंने एक प्रशंसक को देने के लिए अपनी जर्सी उतार दी। हालाँकि, जिस चीज़ ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का ध्यान खींचा, वह उसके नीचे पहना हुआ कपड़ा था, जो स्पोर्ट्स ब्रा जैसा लग रहा था, जिससे सोशल मीडिया पर उत्सुकता और मनोरंजन हुआ।जबकि कुछ उपयोगकर्ताओं ने मज़ाकिया तरीके से उन्हें "बार्बी आज़म" कहा और उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी से की, अधिकांश टिप्पणियाँ इस सवाल पर केंद्रित थीं,उन्होंने जर्सी के नीचे क्या पहना है...